पतले बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 6 टिप्स
Image - Pexel
पतले बालों की समस्या को हल करने के लिए, यहां जानें कुछ खास टिप्स जिससे आपको बाउंसी हेयर और बालों को स्टाइल देने में मदद मिल सकती है -
Video - Pexel
ध्यान रहें कि बालों की लंबाई कुछ भी हो लेकिन लेकिन अगर आपने अपना हेयर कट सही दिया है, जिससे आपके बाल थोड़े मोटे लगें, तो काफी फर्क पड़ता है।
Video - Pexel
बालों की अच्छी वॉल्यूम पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि जब आप अपने बाल धोते हैं, तो अपनें बालों में वॉल्यूमाइज़िंग और क्लीजिंग शैम्पू कर उपयोग करें। यह आपके बालों को वॉल्यूम देने में मदद करेंगें।
Video - Pexel
कंडीशनर का इस्तेमाल आप सही से करें। इसे बालों के सिरों पर ही लगाएं, ना कि क्राउन एरिया पर। बालों को धोने के बाद बालों में हेयर सीरम का उपयोग भी आप कर सकते हैं।
Video - Pexel
बालों को धोने के बाद ब्लो ड्रायर का उपयोग करें। आप अपने बालों को वापस पलटें और सारे बालों को अच्छे से सुखा लें।
Video - Pexel
अपने बालों को ब्लो-ड्राय करने के बाद रोलर्स का उपयोग किया जा सकता है। आप चाहे तो अपने बालों को कर्ल करके भी उन्हें एक अच्छा सा लुक व स्टाइल दे सकते हैं। ऐसा करने से आपके बाल मोटे और घने दिखेंगे।
Video - Pexel
बालों की अच्छी वॉल्यूम या बाउंसी हेयर पाने का दूसरा अच्छा ऑप्शन है कि आप अपने बालों को बैक-कॉम्बिंग यानि पीछे की ओर कंघी करें। बैक-कॉम्बिंग से आपके बाल बाउंसी और हेवी दिखेंगे।
Video - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel