ठंड में कैसे रखें अपने बालों का ख्याल, यहां जानें टिप्स

Image - Pexel

ठण्ड का मौसम पूरी तरह से आने के पहले जान लें कि आप अपने बालों की देखभाल कैसे कर सकते हैं –

Video - Pexel

ठंड में रूसी की समस्या होना बहुत आम है, ऐसे में रूसी को जड़ से मिटाने के लिये बालों में लगाएं एलोवेरा।

Video - Pexel

ठण्ड के मौसम में बालों को हाईड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी होता है। सप्ताह में दो बार अपने बाल अवश्य धोए।।

Video - Pexel

बालों को स्वस्थ बनाने के लिए तेल बहुत आवश्यक है। ठण्ड के दौरान बालों को दोमुंहा होने से बचाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार गरम तेल से बालों की मालिश करें।

Image - Instagram

महीने में कम से कम तीन बार बालों में प्रोटीन हेयर पैक ज़रूर से लगायें। हेयर पैक से सिर की त्वचा को पोषण मिलता है, बाल बढ़ते हैं तथा बालों का गिरना भी रुकता है।

Video - Pexel

ठंड में बालों के लिए किसी भी प्रकार के उपकरणों का उपयोग ना करें।

Video - Pexel

ठण्ड में बालों की देखभाल का सबसे अच्छा तरीका है कि जब भी आपको मौका मिले आप सूरज की रोशनी लेने का प्रयत्न करें। बालों के विकास के लिए विटामिन डी बहुत आवश्यक है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel