गर्मियों में ऐसे करें बालों की देखभाल
Source: Pexel
Source: Pexel
बालों का ध्यान
सर्दियां खत्म हो चुकी हैं और अब गर्मियों में स्किन के साथ-साथ बालों का भी खास ध्यान रखना बहुत जरूरी हो गया है।
Source: Pexel
शैंपू
गर्मियों में नॉर्मल को छोड़ हाइड्रेट शैंपू का ही इस्तेमाल किया करें क्योंकि इससे आपके बालों में नमी हमेशा बरकरार रहेगी।
Source: Pexel
कंडीशनर
गर्मियों में शैंपू करने के बाद कंडिशनर भी ज़रूर से लगाएं क्योंकि इससे आपके बाल ड्राय नहीं होंगे।
Source: Pexel
हेयर मास्क
गर्मियों में धूप के कारण बाल बेजान से हो जाते हैं इसलिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें।
Source: Pexel
सीरम
बालों में नमी बरकरार रखने के लिए बालों में सीरम याद से लगाएं।
Source: Pexel
एंटीफ्रीज सीरम
अगर आपके बाल कुछ ज्यादा ही फ्रीजी हैं तो आपको एंटीफ्रीज सीरम या फिर स्प्रे का इस्तेमाल ज़रूर से करना चाहिए।
Source: Pexel
ऑयलिंग
हफ्ते में एक बार बालों में तेल से मालिश ज़रूर करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें