मुंह के आसपास की झुर्रियां ऐसे करें दूर

Source: Pexel

Source: Pexel

ब्रोकली

एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर ब्रोकली का सेवन करने से झुर्रियां दूर हो सकती हैं।

Source: Pexel

पानी

झुर्रियों को कम करने के लिए ढेर सारा पानी पिएं। जान लें कि डिहाइड्रेशन के लक्षण में झुर्रियां भी शामिल हैं।

Source: Pexel

लेमन ऑयल

मुंह के आसपास झुर्र‍ियां आ गई हैं तो उससे छुटकारा पाने के लिए बेस्ट तरीका है लेमन ऑयस यानी कि नींबू से बने एसेंशियल ऑयल।

Source: Pexel

दालचीनी

अगर उम्र बढ़ने के कारण मुंह के आसपास झुर्रियां नजर आने लगी है तो दालचीनी की मदद से स्‍क‍िन में कोलाजन की मात्रा बढ़ाएं और स्‍क‍िन सेल्‍स को हाइड्रेटेड रखें।

Source: Pexel

दही

दही में लैक्‍ट‍िक एसिड मौजूद होता है जिससे डेड स्‍क‍िन सेल्‍स निकल जाते हैं और झुर्रियों से छुटकारा मिल जाता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें