Apr 23, 2024
गर्मी के मौसम में टैनिंग की समस्या बहुत आम होती है। अगर आप थोड़ी देर भी बिना किसी छांव के धूप में खड़े रहते हैं तो आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है। अगर आप भी टैनिंग की इस समस्या से परेशान हैं तो इस दिक्कत को दूर करने में ये घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।
Source: freepik
दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे टैन वाली स्किन पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे पानी से साफ कर लें।
Source: freepik
केले को मैश करके उसमें एक चम्मच दूध और आधा नींबू निचोड़ लें। इसे टैनिंग वाली जगह पर लगा लें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
Source: freepik
दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच चंदन, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाएं, सूखने दें और फिर धो लें।
Source: freepik
2 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद पानी से धो लें।
Source: freepik
एलोवेरा जेल में एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को हाथों और पैरों पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इसका असर आपको तुरंत दिखेगा।
Source: freepik
आलू के रस में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो टैनिंग को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निचोड़ लें। फिर इस रस को हाथों और पैरों पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो लें।
Source: freepik
खीरे का रस स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसके साथ ही ये टैनिंग हटाने में भी सहायक होते हैं। इसके लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निचोड़ लें और इसे टैनिंग वाली जगह पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और धो लें।
Source: freepik
सोनाक्षी सिन्हा का देसी स्क्रब, मेकअप से पहले करती हैं ये काम