मेकअप से हुई एलर्जी को ऐसे करें दूर
Image: storyblocks
मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वह प्रोडक्ट आपके स्किन टाइप को सूट करे।
Image: freepik
मेकअप में मिनरल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। ये स्किन को पिंपल और रैशेज़ से बचाता है।
Image: freepik
वहीं अगर आपकी स्किन सेंसिटिवी है तो फाउंडेशन का इस्तेमाल ना करें।
Image: storyblocks
फाउंडेशन के इस्तेमाल से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर पिंपल्स निकल सकते हैं।
Image: freepik
वहीं मेकअप से पहले स्किन टोनर लगाएं।
Image: freepik
किसी भी नए प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करें।
Image: freepik
मेकअप करने से पहले चेहरे को पानी से धोएं। इससे चेहरे पर जमा गंदगी निकल जाएगी।
Image: freepik
इसके साथ ही मेकअप के लिए साफ ब्रश का इस्तेमाल करें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks