Source:freepik

बालों को झड़ने से ऐसे बचाएं

Sep 22, 2022

rituraj

Source:freepik

मालिश

नियमित रूप से बालों की मालिश करने से ये कम झड़ते हैं। इससे बालों को मजबूती भी मिलती है।

Source:freepik

नारियल तेल

नारियल तेल बालों पर लगाने से ये मजबूत होते हैं। इसमें फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को झड़ने से बचाता है।

Source:unsplash

आंवला

विटामिन सी और फैटी एसिड से भरपूर आंवला बालों को नरिश करता है और जड़ से मजबूत बनाता है।

Source:freepik

प्याज का रस

प्याज के रस को बालों पर लगाने से इसे झड़ने से बचाया जा सकता है।

Source:pexels

नींबू

नींबू का रस बालों के लिए रामबाण साबित होता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल जरूर करें।

Source:pexels

अंडा

अंडे और दही से बना मास्क बालों पर लगाने से इसे पोषण मिलता है। इसके साथ ही ये बालों को जड़ से मजबूत बनाता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

स्किन केयर के लिए टमाटर