ऐसे करें एक्सपायर लिपस्टिक की पहचान
Source: Pexel
Source: Pexel
मेकअप
कोई भी मेकअप बिना लिपस्टिक का अधूरा ही माना जाता है।
Source: Pexel
एक्सपायरी डेट
ब्यूटी प्रोक्ट्स के भी एक्सपायरी डेट होते हैं। यहां जानें अगर डेट मेंशन ना हो तो आप कैसे पहचान सकते हैं कि वे एक्सपायरी है या नहीं –
Source: Pexel
शेल्फ लाइफ
याद रखें कि किसी भी लिपस्टिक की शेल्फ लाइफ 2 साल की ही होती है। 2 साल बाद उसका इस्तेमाल करने से बचें।
Source: Pexel
नमी
लिपस्टिक में आपको मॉइश्चराइजर की बूंदें नज़र आएं तो समझ जाए कि वे खराब हो गई है।
Source: Pexel
बदबू आना
वहीं, अगर लिपस्टिक से बदबू आने लगे तो भी आप इसका इस्तेमाल करने से बचें।
Source: Pexel
रंग ना चढ़ना
लिपस्टिक होठों पर जब ना चढ़े तो इसका साफ मतलब है कि वे खराब हो गई है।
Source: Pexel
खुरदरापन
जब आप लिपस्टिक लगाएं और होठों पर खुरदरापन महसूस हो तो समझ जाए कि वे खराब हो चुकी है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें