बारिश के पानी से हो रही खुजली से ऐसे पाएं छुटकारा

Image: freepik

एप्पल साइडर विनेगर में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो खुजली की समस्या को दूर करने में बहुत कारगर है।

Image: freepik

वहीं लेमनग्रास ऑयल से मालिश करने से भी बारिश के पानी के कारण होने वाली खुजली को दूर किया जा सकता है।

Image: freepik

एवोकाडो ऑयल खुजली की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। इसे बालों पर लगाएं और फिर 30 मिनट बाद शैंपू कर लें।

Image: storyblocks

पेपटमिंट ऑयल खुजली की समस्या को कम करने में रामबान की तरह काम करता है। इसे जरूर इस्तेमाल करें।

Image: freepik

खुजली की समस्या से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा जेल भी बहुत कारगर है। इसे स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

Image: freepik

केला भी बालों की खुजली को दूर करता है। इसमें दही मिलाकर लगाने से खुजली कम होती है।

Image: storyblocks

इसके साथ ही आप मेथी के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके पेस्ट को बालों पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

Image: pexels

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik