चिलचिलाती धूप से चेहरा हो गया डल, तो लगाए ये 5 होममेड फेस मास्क

इस वक्त देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसका असर स्किन पर भी पड़ता है।

धूप से निकलने वाले यूवी रेज स्किन को डैमेज कर देते हैं। ऐसे में यहां पर दिए गए 5 होममेड मास्क को ट्राई कर सकते हैं।

इन होममेड फेस मास्क की मदद से स्किन से जुड़ी कई सारी समस्याएं खत्म होने के साथ ही चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही फेस से एक्स्ट्रा ऑयल को भी कम करता है। एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से लाभ मिल सकता है।

ओट्स फेस पैक

डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए ओट्स फेस पैक काफी फायदेमंद बताया गया है। इसके लिए 2 चम्मच पिसे हुए ओट्स में एक चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं

दही

डल स्किन से छुटकारा पाने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही स्किन को हाइड्रेट रखती है, इससे ड्राइनेस की समस्या खत्म होती है और साथ ही स्किन सॉफ्ट होती है। दही के साथ शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने की सलाह दी जाती है।

ग्रीन टी

स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ ही चेहरे की सूजन को भी खत्म करने में ग्रीन टी काफी असरकारी है। पिसी हुई ग्रीन टी में नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगाने से लाभ मिल सकता है।

खीरा और पुदीना फेस मास्क

आधा खीरा और मुट्ठी भर पुदीने की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाने से कई सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं। साथ ही डल हुई स्किन फिर से चमचमा उठेगी। ये फेस मास्क त्वचा को ठंडक और ताजगी देने का काम करता है।