अगर किसी महिला की पलकें घनी और लंबी हों तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। यही वजह है कि घनी पलके हर लड़की की चाहत होती है।
लेकिन ये हर किसी के साथ मुमकिन नहीं है। ऐसे में पार्टी के लिए कई बार शादियों में उन्हें नकली पलकों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
अगर आप खूबसूरत और घनी पलकें पाना चाहती हैं तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से अपनी इच्छा पूरी कर सकती हैं।
नारियल का तेल विटामिन E और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो पलकों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है। सोने से पहले, अपनी पलकों पर थोड़ा सा नारियल का तेल लगाएं और इसे अपनी उंगलियों से धीरे से मालिश करें।
कैस्टर ऑयल यानी अरण्डी के तेल में रेटिनॉल होता है जो कि आंखों की पलकों को बड़ा करने और इन्हें घना बनाने में मदद कर सकता है।
ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल के इस्तेमाल से आप घनी और खूबसूरत पलकें पा सकती हैं। इस तेल को लेर पलकों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
बादाम के तेल में मौजूद विटामिन-ए पलकों को घना बनाने में आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में सोने से पहले आप बादाम के तेल से पलकों की मालिश करें।
तिल के तेल में मौजूद विटामिन, खनिज और कैल्शियम पलकों को मजबूत और घना बनाने में सहायक हो सकते हैं।
एलोवेरा जेल बालों और स्किन के साथ पलकों को भी खूबसूरत बनाने में मदद करता है। सुंदर पलकों के लिए सप्ताह में तीन बार ताज़ा एलोवेरा जेल को निकालकर पलको पर लगाएं।