May 04, 2024
अगर किसी महिला की पलकें घनी और लंबी हों तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। यही वजह है कि घनी पलके हर लड़की की चाहत होती है।
Source: pexels
लेकिन ये हर किसी के साथ मुमकिन नहीं है। ऐसे में पार्टी के लिए कई बार शादियों में उन्हें नकली पलकों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
Source: pexels
अगर आप खूबसूरत और घनी पलकें पाना चाहती हैं तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से अपनी इच्छा पूरी कर सकती हैं।
Source: pexels
नारियल का तेल विटामिन E और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो पलकों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है। सोने से पहले, अपनी पलकों पर थोड़ा सा नारियल का तेल लगाएं और इसे अपनी उंगलियों से धीरे से मालिश करें।
Source: pexels
कैस्टर ऑयल यानी अरण्डी के तेल में रेटिनॉल होता है जो कि आंखों की पलकों को बड़ा करने और इन्हें घना बनाने में मदद कर सकता है।
Source: pexels
ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल के इस्तेमाल से आप घनी और खूबसूरत पलकें पा सकती हैं। इस तेल को लेर पलकों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
Source: pexels
बादाम के तेल में मौजूद विटामिन-ए पलकों को घना बनाने में आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में सोने से पहले आप बादाम के तेल से पलकों की मालिश करें।
Source: pexels
तिल के तेल में मौजूद विटामिन, खनिज और कैल्शियम पलकों को मजबूत और घना बनाने में सहायक हो सकते हैं।
Source: pexels
एलोवेरा जेल बालों और स्किन के साथ पलकों को भी खूबसूरत बनाने में मदद करता है। सुंदर पलकों के लिए सप्ताह में तीन बार ताज़ा एलोवेरा जेल को निकालकर पलको पर लगाएं।
Source: pexels
पिंपल्स से मिल गया छुटकारा, मगर रह गए जिद्दी निशान, इन 5 नुस्खों से पाए क्लियर स्किन