घर पर ऐसे करें ग्लास स्किन फेशियल
Source: Pexel
Source: Pexel
4 स्टेप्स
हर कोई क्लीयर स्किन पाने की चाहत रखता है। घर बैठे आप भी कर सकते हैं ग्लास स्किन फेशियल यहां जानें 4 स्टेप्स में कैसे करें ग्लास स्किन फेशियल
Source: Pexel
पहला स्टेप - डबल क्लीनिंग
पहले स्टेप में आपको अपने चेहरो को दो बार साफ करना होगा। सबसे पहले चेहरे को माइक्रेलर पानी या कॉटन पैड में लें और साफ करें। फिर दूसरी बार में चेहरे को धोएं।
Source: Pexel
दूसरा स्टेप - टोनिंग
क्लींजिंग करने से आपके पोर्स खुल जाते हैं और अगर आप टोनर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो वे खुले रह जाते हैं। ऐसे में ये त्वचा के पीएच लेवल को प्रभावित करता है। एक बात का ध्यान रखें कि टोनर को अपनी स्किन पर जोर से ना रगड़ें।
Source: Pexel
तीसरा स्टेप - मास्क लगाएं
मास्क थकी हुई स्किन को शांत करने और नमी को बंद करने और फिर से भरने का आसान तरीका है। इस स्टेप में आपकी त्वचा में डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।
Source: Pexel
चौथा स्टेप - मॉइश्चराइज करें
स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करें। अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो डीप हाइड्रेशन बहुत जरूरी होता है। स्किन ऑयली है तो जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें