घर पर ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंग

Source: Pexel

Source: Pexel

गुनगुना पानी

घर पर बॉडी पॉलिशिंग करने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी से नहा लें।

Source: Pexel

स्क्रब

अब आप पूरे शरीर पर 15 मिनट के लिए स्क्रब लगाकर छोड़ दें।

Source: Pexel

हाथों से रगड़ें

इसके बाद हाथों में थोड़ा पानी लगाते हुए स्क्रब को हल्के हाथों से रगड़ें।

Source: Pexel

ग्लोइंग पैक

फिर आप साफ पानी से शरीर की त्वचा को साफ करें और अब पूरे शरीर पर ग्लोइंग पैक लगाएं।

Source: Pexel

कॉटन या तौलिया

पैक सूखने के बाद गीले कॉटन के कपड़े या मुलायम तौलिए से शरीर को याद से पोंछ लें।

Source: Pexel

ऐंसिशयल ऑयल

अंत में किसी ऐंसिशयल ऑयल से बॉडी पर 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें