सॉफ्ट और ग्लोइंग फेस के लिए बेस्ट है ‘सीरम’

Image - Pexel

सीरम एक ऐसा प्रॉडक्ट है जो हमारे स्किन को अंदर से स्वस्थ रखने में मदद करता है।

Image - Pexel

अगर स्किन की कोई ऐसी समस्या है जिससे आप लंबे समय से जूझ रही हैं तो सीरम इस समस्या को दूर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image - Pexel

त्वचा को हेल्दी रखने के लिए विटमिन्स और प्लांट एक्सट्रैक्ट वाले सीरम को अपने डेली रूटीन में शामिल ज़रूर से करें।

Video - Pexel

स्किन की खास परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ही सीरम का चुनाव करें ताकि वे स्किन को गहराई से ठीक कर सके।

Image - Pexel

बढ़ती उम्र के प्रभावों को रोकने के लिए आप ऐसे सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं जिनमें रेटिनॉल, पेप्टाइड्स या ऐंटिऑक्सिडेंट्स मौजूद हों।

Video - Pexel

ध्यान रहे कि सीरम थोड़ा वक्त लेकर ही अपना जादू दिखाना शुरू करता है इसलिए घबराएं नहीं।

Video - Pexel

साइंस की मानें तो नई स्किन सेल्स आने में 28 दिन का समय लगता है लिहाजा सीरम का फाइनल असर आपको एक महीने बाद ही दिखाई देगा।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel