स्किन के लिए कितना फायदेमंद है नींबू

Image: storyblocks

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। ये एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।

Image: freepik

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और विटामिन बी पाए जाते हैं जो डेड स्‍किन निकालने में बहुत कारगर है।

Image: freepik

इसके साथ ही नींबू के इस्तेमाल से झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो झुर्रियों को दूर करने में मदद करते हैं।

Image: freepik

वहीं पिंपल, ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में नींबू रामबान की तरह काम करता है।

Image: freepik

अंडरआर्म की स्किन अगर काली पड़ गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें।

Image: freepik

वहीं ये चेहरे, घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करने में भी असरदार है।

Image: freepik

ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में भी नींबू बहुत कारगर है। इसमें एस्ट्रिजेंट पाए जाते हैं जो स्किन से ऑयल को कम करता है।

Image: freepik

ओपन पोर्स को कम करने में भी नींबू बहुत कारगर है। इसको अपनी ब्यूटी केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks