बालों के लिए कितना फायदेमंद है मेथी दाना

Image: Instagram

मेथी दाना बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मेथी दाना बहुत कारगर है।

Image: storyblocks

इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल को कम किया जा सकता है। 

Image: freepik

इसके साथ ही मेथी दाना बालों को पतला होने से भी बचाता है।

Image: storyblocks

शाइनी बाल के लिए मेथी दाने को रातभर भिगो कर छोड़ दें और सबह इसका पेस्ट बना कर बालों पर लगाएं। 

Image: freepik

हेयर ग्रोथ में मेथी दाना बहुत कागर है। मेथी दाने को नारियल तेल के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं।

Image: freepik

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए मेथी दाने का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका पेस्ट तैयार कर बालों पर लगाएं।

Image: freepik

वहीं अगर आप दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं तो मेथी दाना आपके लिए रामबान साबित हो सकता है।

Image: freepik

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मेथी दाने का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे दही के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Instagram