Source:freepik
Aug 31, 2022
rituraj
Source:freepik
नाखूनों की सही देखभाल नहीं करने की वजह से ये कमजोर होकर बार बार टूटने लगते हैं।
Source:pexels
ऐसे में नाखूनों को मजबूत और हेल्दी बनाने के लिए घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं।
Source:pexels
नाखूनों के आसपास की स्किन बेहद नाजुक होती है। ऐसे में इसे मॉइश्चराइज करने के लिए शहद से मालिश करें। शहद से मालिश करने से नेल्स के क्यूटिकल्स हेल्दी होंगे।
Source:freepik
शहद के इस्तेमाल से नाखूनों की चमक भी बढ़ती है।
Source:pexels
इसके लिए एक कटोरी में शहद लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर नाखूनों की मसाज करें। 20 मिनट के लिए इसे नाखूनों पर लगा रहने दें और फिर इसे पानी से धो लें।
Source:freepik
शहद में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो नाखूनों को फंगल इंफेक्शन के खतरे से बचाता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल जरूर करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें