Source:storyblocks

सर्दियों में होंठों के लिए घरेलू लिप बाम

चीनी

होठों की ड्राइनेस दूर करने के लिए चीनी को लिप बाम में मिलाकर लगाएं। ये डेड स्किन रिमूव करने में कारगर है।

Source:freepik

नींबू

होंठों को हाइड्रेटेड रखने के लिए नींबू के रस को लिप बाम में मिलाएं और इसे लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:pexels

शहद

होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए शहद को लिप बाम में मिलाएं और इसे लिप्स पर अप्लाई करें।

Source:storyblocks

नारियल तेल

होंठों को सॉफ्ट बनाने में नारियल तेल बहुत कारगर है। इसे आप सीधा होंठों पर लगा सकते हैं।

Source:freepik

बादाम का तेल

इसकी मदद से होंठों को नरीश किया जा सकता है। इसके लिए बादाम के तेल की कुछ बूंदे लिप बाम में मिलाएं और होंठों पर लगाएं।

Source:freepik

गुलाब की पंखुड़ियां

स्मूद और पिंक होंठों के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें और इसे लिप बाम में मिलाकर लगाएं।

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें