मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे
Source: Pexel
Source: Pexel
मानव पेपिलोमावायरस संक्रमण
मस्सा त्वचा पर एक हानिरहित वृद्धि होते हैं। वे मानव पेपिलोमावायरस संक्रमण के कारण होते हैं। मस्सा एक प्रकार का संक्रामक हैं। यहां जानें मस्से हटाने के कुछ घरेलू नुस्खे -
Source: Pexel
सेब का सिरका
सैलिसिलिक एसिड की तरह काम करता है एप्पल साइडर विनेगर। सैलिसिलिक एसिड आपके मस्से को जड़ से खत्म कर सकता है।
Source: Pexel
लहसुन
लहसुन में एलिसिन मौजूद होता है जो मस्से का इलाज माना जाता है। आप लहसुन का रस 3-4 हफ्ता रोजाना मस्से पर लगाएं और फिर देखें कमाल।
Source: Pexel
संतरे का छिलका
मस्से का एक और लोकप्रिय उपाय संतरे का छिलका यानी ऑरेंज पील्स भी है। इस उपाय में संतरे के छिलके को दिन में एक बार मस्से पर रगड़ें और फिर ये धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।
Source: Pexel
एस्पिरिन
एस्पिरिन की गोलियों को कूट कर पाउडर बनाकर पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से मस्सा धीरे-धीरे हटता चला जाता है।
Source: Pexel
नेल पॉलिश
यह एक महत्वपूर्ण मस्से का उपाय है। नेल पॉलिश को मस्से पर लगाए। इसे दिन में दो या तीन बार कर सकते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें