चेहरे के तिल को हटाने के घरेलू टिप्स
Image: freepik
लहसुन चेहरे के तिल को हटाने में ये बहुत कारगर है। लहसुन का पेस्ट तैयार कर लें और इसे तिल पर लगाएं।
Video: storyblocks
अरंडी का तेल तिल को हटाने का ये भी एक अच्छा घरेलू उपाय है। अरंडी के तेल में बेकिंग साथ मिलाएं और इसे तिल पर अप्लाई करें।
Image: freepik
प्याजप्याज का पेस्ट तैयार कर लें और इसमें थोड़ा सा नाम मिलाकर तिल पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: storyblocks
कच्चा आलूआलू स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। तिल से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करें।
Image: freepik
एलोवेरा एलोवेरा में कई लाभकारी गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। एलोवेरा को तिल पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
Image: freepik
अनानास का रस इसके रस को तिल पर लगाने से इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
Image: storyblocks
एप्पल साइडर विनेगरएप्पल साइडर विनेगर में मैलिक और टार्टिक एसिड पाया जाता है जो तिल को हटाने में बहुत कारगर है।
Image: freepik
हरा धनियाइसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे तिल पर अप्लाई करें।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik