चेहरे से काले दाग धब्बे हटाने के घरेलू टिप्स

Image: storyblocks

लहसुन लहसुन और प्यार को पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Image: storyblocks

हल्दी हल्दी जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही स्किन के लिए भी होता है। चेहरे से काले दाग धब्बे हटाने में ये बहुत कारगर है।

Video: storyblocks

खीरा खीरा भी दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित होता है। इसका जूस बनाकर चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

दही दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में दही भी बहुत कारगर है। दही में हल्दी और बेसन मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे प्रभावित जगह पर अप्लाई करें।

Image: freepik

दूध काले दाग धब्बे से छुटकारा पाने के लिए इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद इसे धो लें। 

Image: freepik

ग्रीन टी ग्रीन टी तैयार कर लें और इसे ठंडा होने के बाद हल्दी मिलाकर फेस पर अप्लाई करें। दाग धब्बे जल्द दूर होंगे।

Image: freepik

संतरे का छिलका संतरे के छिलके को सूखाकर पीस लें और इस पाउडर में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Image: storyblocks

चंदन चंदन स्किन के बहुत फायदेमंद माना जाता है। इससे रंगत निखरती है और साथ ही दाग धब्बे कम होते हैं।

Image: storyblocks

ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks