होंठों को कोमल बनाने के घरेलू टिप्स

Image: freepik

शहद शहद से होठों की मसाज करने से इसे कोमल बनाया जा सकता है। इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

Image: storyblocks

नींबू होंठों से रूखापन दूर करने में नींबू बहुत कारगर है। इससे होंठों की मसाज करें।

Image: storyblocks

मलाई होंठों को मुलायम बनाने के लिए रात को सोने से पहले मलाई लगाएं। 

Image: storyblocks

घी फटे होंठों के लिए घी रामबाण साबित होता है। अगर आप इससे रोजाना मालिश करेंगे तो आपके होंठ सूखेंगे नहीं।

Image: freepik

खीराखीरा होंठों को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है जिससे होंठ कम फटते हैं।

Image: storyblocks

एलोवेरा वहीं होंठों को कोमल बनाने में एलोवेरा जेल भी बहुत फायदेमंद है। इससे रोजाना मसाज करें।

Image: freepik

नारियल तेल होंठों को खूबसूरत और कोमल बनाने के लिए नारियल तेल को 2-3 बार लिप्स पर लगाएं। 

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik