झुर्रियों से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

Image: freepik

मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी में शहद, खीरे का रस और टमाटर का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

कीवी कीवी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाए जाते हैं जो स्किन प्रॉब्लम दूर करने में बहुत कारगर है। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं।

Image: storyblocks

अदरकअदरक को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगाएं। एक घंटे के बाद इसे धो लें।

Image: storyblocks

केला केला झुर्रियों की समस्या को दूर करने में बहुत फायदेमंद है। इसके लिए केले का पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं।

Image: storyblocks

अंगूर का रस अंगूर के रस को चेहरे पर लगाने से भी झुर्रियों से छुटकारा पाया जा सकता है। 

Image: storyblocks

अनानास रिंकल्स की समस्या को दूर करने में अनानास बहुत कारगर है। इसके रस को चेहरे पर लगाएं।

Image: storyblocks

दूध का पाउडर दूध के पाउडर में शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे रिंकल्स कम होंगे। 

Image: storyblocks

नारियल तेलनारियल तेल रिंकल्स की समस्या को दूर करने में रामबान की तरह काम करता है। इसे बादाम के तेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik