Source: freepik

सर्दियों में खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

Source: pixabay

नीम की पत्तियां

खुजली की समस्या को दूर करने में नीम की पत्तियां बहुत कारगर है। इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर नहाएं।

Source: storyblocks

लहसुन

खुजली की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इसे सरसों तेल में डालकर गर्म कर लें। इसके बाद तेल को छान कर मसाज करें।

Source: storyblocks

जीरा और सिंदूर

खुजली की समस्या को दूर करने के लिए सिंदूर के साथ जीरा को पीस लें और फिर इसे सरसों तेल में मिलाकर लगाएं।

Source: freepik

सरसों का तेल

खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए सरसों के तेल को गर्म कर लें और ठंडा होने के बाद इससे मालिश करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source: storyblocks

आक के पत्ते और हल्दी

आक के पत्ते के रस को हल्दी में मिलाएं और इसे गर्म कर लें। फिर जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे स्किन पर लगाएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें