सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस से निजात पाने के घरेलू टिप्स

Source:freepik

हर्बल ऑयल

स्किन की ड्राईनेस को दूर करने और उसकी नमी बरकरार रखने के लिए हर्बल ऑयल का इस्तेमाल करें।

Source:freepik

घी

वहीं अगर आप होंठों के फटने की समस्या से परेशान हैं तो रात को सोने से पहले नाभि में घी लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:freepik

मॉइश्चराइजर

वहीं स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

Source:freepik

बादाम का तेल

वहीं स्किन की ड्राईनेस को दूर करने में बादाम का तेल भी बहुत कारगर है। इसे भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source:freepik

नारियल तेल

ड्राईनेस की समस्या से निजात दिलाने में नारियल तेल रामबाण साबित होता है। ऐसे में इसे नहाने के बाद जरूर लगाएं।

Source:freepik

शहद 

शहद के इस्तेमाल से भी स्किन की नमी को बरकरार रखा जा सकता है।

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें