गर्मियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के देसी नुस्खे

Source:pexels

एवोकाडो

एवोकाडो ऑयल नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। ये ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने में बहुत कारगर है।

Source:pexels

पपीता

पपीता में पपाइन एंजाइम पाया जाता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है।

Source:freepik

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। ऐसे में इसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Source:pexels

दही

दही में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है।

Source:freepik

नीम फेस पैक

नीम औषधीय गुणों का भंडार माना जाता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।

Source:freepik

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक पहुंचाता है और साथ ही नमी भी बरकरार रखता है।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें