Source:freepik

चेहरे के डार्क स्पॉट से छुटकारा दिलाए ये घरेलू नुस्खे

Oct 20, 2022

rituraj

Source:freepik

नींबू का रस 

चेहरे के डार्क स्पॉट को दूर करने में नींबू का रस बेहद फायदेमंद साबित होता है। ऐसे में रोजाना नींबू का रस लगाएं।

Source:freepik

एलोवेरा जेल

रोजाना एलोवेरा जेल से मसाज करने से डार्क स्पॉट से छुटकारा पाया जा सकता है।

Source:pexels

अंडा

अंडे की जर्दी को चेहरे पर लगाने से भी चेहरे के काले धब्बों को दूर किया जा सकता है।

Source:freepik

टमाटर 

टमाटर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। डार्क स्पॉट दूर करने के लिए टमाटर का पेस्ट लगाएं।

Source:freepik

हल्दी और नींबू का रस

हल्दी में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर अप्लाई करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:pexels

पपीता

पपीता को मैश कर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

नाखूनों पर लगी मेहंदी के दाग हटाने के घरेलू उपाय