गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे
Image: freepik
लेमन ब्लीचलेमन ब्लीच गर्दन के कालेपन को कम करने के लिए बहुत कारगर है। आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर इसे गर्दन पर लगाएं।
Image: storyblocks
खीरा ये भी कालेपन को दूर करने का अच्छा घरेलू उपाय है। खीरे को कद्दूकस करके उसमें गुलाब जल मिलाकर इसे गर्दन पर लगाएं।
Image: storyblocks
कच्चा पतीता कच्चे पपीते को कद्दूकस करके इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को गर्दन के काले हिस्से पर लगाएं।
Image: storyblocks
आलूआलू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जिसकी मदद से गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है।
Image: freepik
बादाम का तेल बादाम के तेल में विटामिन ई और ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्किन के कालेपन को दूर करने में बहुत कारगर है।
Image: freepik
दही दही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इससे गर्दन पर मसाज करें।
Image: freepik
शहददो चम्मच नींबू के रस में शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे गर्दन पर लगाएं। इससे गर्दन का कालापन दूर होगा।
Video: storyblocks
बेकिंग सोडाबेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को गर्दन पर रगड़े। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik