डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

Image: freepik

टी-ट्री ऑयलटी-ट्री ऑइल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो डैंड्रफ की समस्या दूर करने में काफी कारगर है। इसे शैंपू में मिलाकर यूज करें।

Image: pexels

नींबू का रसनींबू में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प पर होने वाले इंफेक्शन को रोकता है और डैंड्रफ को भी कम करता है।

Image: freepik

अदरकअदरक में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डैंड्रफ को कम करने में कारगर है।

Image: freepik

नारियल तेलनारियल तेल डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में रामबान की तरह काम करता है। यह स्कैल्प की नमी को ब्लॉक करता है।

Video: pexels

दहीरूसी की समस्या से छुटकारा दिलाने में दही भी फायदेमंद होता है। एक कप दही में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला लें और इसे अपने स्कैल्प में लगाएं।

Image: freepik

अंडाएक कटोरी में 1 अंडा लें और उसे फेंट लें। उसमें आधा नींबू निचोड़ें। इससे स्कैल्प पर मसाज करें और आधे घंटे बाद धो लें।

Image: freepik

एलोवेरा जेलएलोवेरा जेल में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ को कम करने में बहुत कारगर है।

Image: freepik

चुकंदरचुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धोने से डैंड्रफ दूर हो जाती है

Image: freepik

ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik