सिर का गंजापन दूर करने के घरेलू टिप्स

Image: freepik

एलोवेरासिर का गंजापन दूर करने में एलोवेरा जेल बहुत कारगर है। इसे रोजाना खोपड़ी पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

Image: freepik

नींबू वहीं नींबू के इस्तेमाल से भी सिर के गंजेपन से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके रस को नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाएं।

Image: storyblocks

प्याज का रसप्याज का रस बालों के लिए रामबाण साबित होता है। गंजापन दूर करने के लिए इसे सिर पर लगाएं।

Image: freepik

मछली का तेलमछली के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे जरूर इस्तेमाल करें।

Image: freepik

वहीं हेयर फॉल की समस्या से निजात पाने के लिए स्कैल्प की मालिश जरूर करें। इससे बालों का झड़ना कम होगा।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik