होली के ब्यूटी केयर टिप्स
Source: Pexel
Source: Pexel
स्किन केयर
रंगों के त्योहार होली में कोई भला कैसे रंगों से दूर रह सकता है। ऐसे में होली खेलने से पहले ऐसे करें स्किन की केयर –
Source: Pexel
तेल से मसाज
होली खेलने से पहले अपनी स्किन और बालो पर अच्छें से तेल से मसाज करें।
Source: Pexel
सनस्क्रीन
रंगों में केमिकल मिक्स होते हैं ऐसे में बेहतर होगा कि आप सनस्क्रीन लगाकर ही होली खेलें।
Source: Pexel
नेल पॉलिश
होली के रंग पक्का होने के कारण नाखूनों पर चढ़ जाते हैं तो ऐसे में आप नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाकर ही रंग खेलें।
Source: Pexel
वैसलीन
पक्का रंग होने के कारण होठों पर भी पक्का रंग लग जाता है तो ऐसे में आप अपने होंठों पर वैसलीन लगाकर ही होली खेलने जाएं।
Source: Pexel
फेस वॉश या साबून
ध्यान रहें कि रंग निकालने के लिए ज्यादा फेस वॉश या साबून का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें