Holi 2023: कलर खेलने से पहले ऐसे करें बालों को तैयार, नहीं होंगे खराब

Mar 07, 2023Vivek Yadav

Source:Pexels

रंगों का त्योहार होली में कलर खेलने के बाद बाल काफी रफ हो जाते हैं। ऐसे में बालों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर इससे बचा जा सकता है।

होली खेलने से पहले बालों में चोटियां बनाकर इसे अच्छे से बांध लें और फिर इसे स्कार्फ से कवर कर लें। इससे आपके हेयर केमिकल्स भरे कलर्स से बचे रहेंगे।

स्कार्फ से कवर

कलर खेलने से पहले बालों में सरसों का तेल लगा लें। ये रंगों और केमिकल्स से बालों को बचाए रखेगा। इससे आसानी से रंग उतर जाएगा और साथ ही आपके हेयर डैमज भी नहीं होंगे।

सरसों का तेल

होली खेलने से पहले बालों में सीरम या क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बाल ड्राई नहीं होंगे और स्कैल्प प्रोटेक्ट रहेगा।

हेयर सीरम

कलर खेलने से पहले अरंडी के तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों में अच्छी तरह से लगा लें और फिर हेयर को कवर कर दें। अगर हेयर में कलर लग भी गया तो ये बालों में चिपक नहीं पाएगा और आसानी से साफ हो जाएगा।

अरंडी के तेल

होली खेलने से पहले बालों में नारियल का दूध लगा लें। इससे रंगों को आसानी से हटाने में मदद मिलेगा।

नारियल का दूध

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Holi 2023: होली पर खूबसूरत दिखने के लिए इन सेलेब्स से लें हेयर स्टाइल टिप्स