Sep 11, 2022
Priya Sinha
अक्सर कपड़ों को धोते समय डिटर्जेंट हाथों पर लग जाते हैं जिससे स्किन ड्राय हो जाती है और हाथ फट जाते हैं। यहां जानें कुछ आसान घरेलू इलाज जिससे आपके हाथ हमेशा सॉफ्ट रहेंगे –
हाथों की त्वचा फट गई है, तो ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें। ऐसे में आपको गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ठंडे पानी से हाथ ज्यादा ड्राय हो सकते हैं।
ड्राय या फटे हाथों को ठीक करने के लिए आपको मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर से करना चाहिए। क्रीम या लोशन लगाने से आप फटे हाथों को मुलायम आसानी से बना सकते हैं।
हाथ फट जाने पर शहद का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। शहद को हाथों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इस उपाय से आपके हाथ मुलायम बन सकते हैं।
एलोवेरा जेल की मदद से भी आप फटे हाथों का इलाज कर सकते हैं। हाथों में एलोवेरा जेल लगा लें और धीरे-धीरे मालिश करें। इस उपाय से अपने हाथों का रूखापन दूर कर सकते हैं।
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि दूध की मदद से भी फटे और रूखे हाथों का इलाज किया जा सकता है। हल्के गरम दूध में 10 मिनट के लिए हाथों को डुबोकर रखने से खुजली और रूखेपन से छुटकारा आसानी से मिल सकता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें