हेयर फॉल की समस्या दूर कर सकता है इस फूल से बना हेयर मास्क

Source:freepik

Dec 15, 2022

rituraj

गेंदे का फूल अक्सर घरों की सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है।

Source:pexels

गेंदे के फूल की मदद से आप अपने बालों को काला घना और लंबा भी बना सकती हैं।

Source:pexels

गेंदे के फूल में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बालों को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं।

Source:pexels

गेंदे के फूल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए और विटामिन बी पाए जाते हैं जो बालों के फॉलिकल्‍स को मजबूत बनाने का काम करता है।

Source:pexels

गेंदे के फूल का हेयर मास्क बनाने के लिए गेंदे और गुड़हल के फूलों की सारी पंखुडियों को निकालकर धो लें। अब इसे पीसकर एक पेस्ट तैयार करें। 

Source:pexels

इसके बाद अब आंवले के टुकड़ों को भी पीस लें और गेंदे के फूल के पेस्ट में मिलाकर बालों पर अप्लाई करें। 45 मिनट तक इस पेस्ट को बालों पर लगा रहने दें और फिर उसके बाद इसे पानी से धो लें।

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

डैंड्रफ की समस्या दूर करने से लेकर शाइनी हेयर तक के लिए, ऐसे करें अंडे का इस्तेमाल