सर्दियों में ऐसे बढ़ाएं अपने बाल, जानें खास 5 टिप्स

Dec 31, 2022

Priya Sinha

Source: Pexel

क्या आप जानते हैं कि सर्दि‍यों में बालों को घना और लंबा बनाने के लिए कुछ आसान उपायों की मदद ले सकते हैं, यहां जानें कैसे –

आसान उपाय

Source: Freepik

आंवला में बालों के लिए फायदेमंद विटामिन-सी, ई और ए के साथ कैल्‍श‍ियम की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है जो बालों को जल्‍दी लंबा और घना बनाती है।

आंवला

Source: Pexel

सर्दि‍यों के दिनों में अपने बालों को जल्‍दी घना और लंबा बनाना चाहते हैं, तो डाइट में मूंगफली, पिस्ता, हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक को जरूर से शामिल करें।

हेल्दी डाइट

Source: Unsplash

अंडे में बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और बायोटिन मौजूद होता है जो बाल को मजबूत और घने बनाते हैं। बालों को लंबा करने के लिए रोजाना 1 अंडे का सेवन जरूर से करें।

अंडा

Source: Pexel

बालों की अच्‍छी सेहत के लिए सर्द‍ियों में हफ्ते में 1 बार बालों की चंपी जरूर से करें। बालों की चंपी करने से बालों का पीएच स्‍तर बरकरार रहता है और बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं।

बालों की चंपी

Source: Freepik

ठंड के दिनों में बाल झड़ने की समस्‍या से बचना चाहते हैं, तो गरम पानी की जगह सामान्‍य तापमान वाले पानी से ही बालों को धोएं। बालों को हफ्ते में 2 बार से ज्‍यादा ना धोएं।

बाल कैसे धोएं?

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बालों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें गाजर का इस्तेमाल