Source: storyblocks
दादी नानी के ब्यूटी हैक्स
Source: storyblocks
गुलाब जल
गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन क्लींजिंग के लिए किया जाता है। पुराने जमाने के लोग श्रींगार में इसका यूज करते थे।
Source: storyblocks
केसर का तेल
केसर खूबसूरती निखारने में बहुत कारगर है। पुराने जमाने के लोग इसका इस्तेमाल कर स्किन की ग्लो बढ़ाते थे। आप भी ट्राय करें।
Source: storyblocks
पुदीना
निखरी त्वचा पाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल वर्षों से किया जा रहा है। इसे पीस कर चेहरे पर लगाएं।
Source: freepik
मूंग दाल
पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दादी नानी मूंग दाल का इस्तेमाल करती थीं। इसे आप भी ब्यूटी रूटीन में जरूर शामिल करें।
Source: storyblocks
शहद
शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो खूबसूरती बढ़ाने में बहुत फायदेमंद है।
Source: freepik
समुद्री नमक
डेड स्किन से निजात पाने के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जा रहा है। इसे आप भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Source: freepik
नारियल तेल
स्किन की ग्लो बढ़ाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल पुराने जमाने से चला आ रहा है। ये स्किन से दाग धब्बों को दूर करने में बहुत कारगर है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें