Source:freepik

स्किन केयर के लिए लौकी

Sep 06, 2022

rituraj

Source:freepik

दाग-धब्बे

चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करने के लिए हल्दी पाउडर में लौकी का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद इसे धो लें।

Source:freepik

झुर्रियां

लौकी में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होते हैं।

Source:pexels

पिंपल

लौकी के रस में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल की समस्या दूर होगी।

Source:freepik

आंखों की पफीनेस

लौकी के रस को आंखों की पफीनेस वाली जगह पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:freepik

ग्लोइंग स्किन 

लौकी के रस में चंदन का पाउडर मिलाकर लगाएं। इससे स्किन ग्लोइंग बनेगी।

Source:freepik

डलनेस

स्किन की डलनेस को दूर करने के लिए लौकी के रस को चेहरे पर लगाएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

तिल को हटाने के लिए लहसुन का ऐसे करें इस्तेमाल