Apr 27, 2024

पिंपल्स से मिल गया छुटकारा, मगर रह गए जिद्दी निशान, इन 5 नुस्खों से पाए क्लियर स्किन

Archana Keshri

यहां हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर समय रहते ध्यान देकर आप स्थिति को अधिक गंभीर होने से रोक सकते हैं।

Source: pexels

लेकिन पिंपल्स से भी ज्यादा परेशान करने वाली बात है इससे स्किन पर बनने वाले निशान। कई बार लोगों के पिंपल्स तो दूर हो जाते हैं लेकिन उसके दाग-धब्बे नहीं हट पाते।

Source: pexels

ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि स्किन से पिंपल्स के निशान कैसे साफ करें? अगर आप भी ऐसे निशान से परेशान हैं तो चलिए आपको बताते हैं इससे छुटकारा दिलाने के आसान तरीके।

Source: pexels

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ दाग-धब्बे साफ होते हैं बल्कि चेहरे पर पिंपल्स की समस्या से भी आप बचे रहते हैं। आप इसे रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

Source: pexels

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन होता है जिसमें शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और रोगाणुरोधी गुण होते हैं। ऐसे में हल्दी वाली चाय पीने से मूत्र पथ में सूजन को कम करने और प्रतिरक्षा समारोह में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

Source: pexels

बेसन

पिंपल्स के निशान हटाने के लिए आप बेसन का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। एक बाउल में 2-2 चम्मच बेसन और दही और आधा चम्मच हल्दी डालकर मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरा धो लें।

Source: pexels

कच्चा दूध

दूध दाग-धब्बों को दूर करने में बहुत प्रभावी है क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है। इसके अलावा, यह डेड स्किन को साफ करने और रंगत निखारने में भी मदद करता है। आप इसे फेस क्लींजर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

Source: pexels

आलू

आलू का रस निकालें और इसे कॉटन बॉल की मदद से पिंपल्स के निशानों पर लगाएं। पानी से धोने से पहले इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें। आलू में ऐसे एंजाइम होते हैं जो दाग-धब्बों को हल्का कर सकते हैं।

Source: pexels

SPF क्या होता है? जानें धूप से बचाने वाली क्रीम में इसका काम