लंबे और काले बालों के लिए आंवला
Source: pexels
आंवला के फायदे
आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीटेंट पाया जाता है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।
Source: storyblocks
हेयर फॉल कंट्रोल करे
आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीटेंड मौजूद होता है जो हेयर फॉल को कंट्रोल करने में बहुत कारगर है।
Source: freepik
मॉइश्चराइजिंग गुण
इसमें विटामिन ई और फैटी एसिड भी पाया जाता है जो बालों की नमी को बरकरार रखता है।
Source: storyblocks
हेयर ग्रोथ
इसमें मौजूद विटामिन सी हेयर ग्रोथ में भी कारगर है।
Source: freepik
डैंड्रफ
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आंवला आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है।
Source: freepik
बालों को बनाए शाइनी
शाइनी बालों के लिए आंवला के रस को स्कैल्प पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Source: storyblocks
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें