Source:freepik

लंबे और मजबूत बालों के लिए अदरक

Sep 11, 2022

rituraj

Source:freepik

अदरक के फायदे

अदरक में जिंक और मैग्नीशियम पाया जाता है जो बालों को झड़ने से बचाता है।

Source:freepik

प्याज का रस, अदरक

अदरक के रस और प्याज के रस को मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाने से बाल घने और लंबे होते हैं।

Source:freepik

अदरक और नारियल तेल

अदरक का पेस्ट तैयार कर इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाने से हेयरफॉल की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

Source:pexels

अदरक और नींबू

इसके लिए अदरक के रस में नींबू के रस को मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें और आधे घंटे बाद इसे धो लें।

Source:pixabay

तुलसी, खीरा और अदरक

बालों को हेल्दी बनाने के लिए खीरा, नारियल तेल, अदरक और तुलसी का पेस्ट तैयार कर लगाएं।

Source:pexels

अदरक का रस 

अदरक के रस को सीधे स्कैल्प पर लगाने से बाल मजबूत और हेल्दी बने रहते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

नाखूनों की अच्छी ग्रोथ के लिए आसान घरेलू नुस्खे