बालों के लिए बहुत फायदेमंद है घी

Image: freepik

बालों को लंबा बनाने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए घी में आंवला का रस मिलाकर बालों की मालिश करें।

Image: freepik

वहीं बालों को चमकदार बनाने के लिए घी से मसाज करें। फिर कुछ देर बाद इसे धो लें। 

Image: storyblocks

बालों को मुलायम बनाने के लिए आप घी में जैतून का तेल मिलाएं और इसे बालों पर अप्लाई करें।

Image: storyblocks

वहीं दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए भी आप घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image: freepik

इसके साथ ही आप घी के इस्तेमाल से उलझे बालों को भी सुलझा सकती हैं। इसके लिए देसी घी में जैतून का तेल मिलाएं और फिर इसे लगाएं।

Image: storyblocks

घी में फैटी एसिड होता है जो बालों को कंडीशन करने में कारगर है। 

Image: storyblocks

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो घी आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। इससे बालों की मालिश करें।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik