Dec 23, 2025

सिर्फ 15 मिनट में रूखी त्वचा बनेगी मुलायम, बस चेहरे पर लगाएं घर पर बना ये फेस पैक

Archana Keshri

सर्दी, धूप, प्रदूषण और गलत स्किन केयर रूटीन के कारण चेहरे की त्वचा अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है। रूखी त्वचा न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि इससे खुजली, खिंचाव और डलनेस जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

Source: pexels

ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय घर पर बने प्राकृतिक फेस पैक त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। दही और शहद से बना फेस पैक रूखी त्वचा को मुलायम बनाने का एक आसान और असरदार उपाय माना जाता है।

Source: pexels

दही और शहद क्यों हैं फायदेमंद?

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ-साथ उसे नमी भी देता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है।

Source: unsplash

वहीं शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र है, जो त्वचा की नमी को बनाए रखने में सहायक माना जाता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

Source: pexels

फेस पैक बनाने का तरीका

इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है। इसके लिए 2 चम्मच ताजा दही लें, 1 चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं, दोनों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।

Source: unsplash

लगाने का सही तरीका

सबसे पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश से साफ कर लें। इसके बाद तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 15–20 मिनट तक इसे सूखने दें। फिर हल्के हाथों से गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइस्चराइज़र लगा लें।

Source: unsplash

क्या हैं इसके फायदे?

चेहरे का रूखापन दूर करने में मदद करता है, त्वचा को गहराई से पोषण देता है, टैनिंग और डलनेस कम करने में सहायक, त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है, और त्वचा में नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।

Source: pexels

किन लोगों के लिए है फायदेमंद?

यह फेस पैक सभी स्किन टाइप- ड्राई, ऑयली और नॉर्मल के लिए उपयुक्त माना जाता है। हालांकि, अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Source: unsplash

कितनी बार करें इस्तेमाल?

बेहतर परिणाम के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है। नियमित इस्तेमाल से त्वचा की नमी बनी रहती है और चेहरा लंबे समय तक मुलायम नजर आता है।

Source: unsplash

बिना मेकअप कैसे दिखें खूबसूरत? फॉलो करें ये 7 आसान टिप्स