इन ट्रिक्स से दूर करें स्कैल्प की बदबू

Source: Instagram

Source: Pexel

हार्मोनल चेंज

कुछ महिलाओं के शरीर में हार्मोनल चेंज होते रहते हैं जिसके कारण उनके स्कैल्प से बदबू आती है। यहां जानें खास ट्रिक्स जिससे आप घर बैठे स्कैल्प की बदबू दूर कर सकती हैं।

Source: Instagram

शिकाकाई शैम्पू

ये खास शिकाकाई शैम्पू आपके स्कैल्प का पीएच लेवल बनाए रखता है जिससे बदबू दूर रहती है।

Source: Pexel

टी ट्री ऑयल

स्कैल्प से बदबू दूर करने का बेस्ट ऑप्शन है टी ट्री ऑयल।

Source: Pexel

सेब का सिरका

सेब का सिरका भी स्कैल्प की बदबू को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है।

Source: Pexel

एलोवेरा जेल

स्कैल्प की बदबू दूर करने के साथ-साथ ये डेड स्किन सेल्स की मरम्मत भी करता है।

Source: Pexel

नींबू का रस

नींबू का रस स्कैल्प में छिपे बैक्टीरिया को खत्म करने में बहुत मदद करता है और तो और ये स्कैल्प के पीएच लेवल को भी बैलेंस बनाए रखता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें