सरसो से पाएं फ्लॉलेस स्किन

Image: pixabay

सरसों डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है। इसका फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करें।

Image: freepik

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए सरसों के दाने का इस्तेमाल करें। इसे स्क्रब की तरह यूज करें।

Image: freepik

सन टैन की समस्या से छुटकारा दिलाने में सरसों बहुत फायदेमंद है। 

Image: storyblocks

सरसों के पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

Image: freepik

चावल का आटा, सरसो पाउडर और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे फाइन लाइन्स कम होगी।

Image: storyblocks

वहीं सूर्य के कारण डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करने के लिए सरसों पाउडर में तिल का तेल मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें। 

Image: freepik

सरसों पाउडर में कॉर्नफ्लोर मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इससे मसाज करें। 10-15 मिनट बाद इसे धो लें।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: pixabay