Source:freepik
Sep 19, 2022
rituraj
Source:freepik
फ्लॉलेस स्किन के लिए ओट्स में नींबू का रस मिलाकर फेस पर लगाएं। इससे स्किन डीप क्लीन होती है।
Source:freepik
ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन में दही मिलाकर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Source:pexels
बनाना फेस पैक लगाने से स्किन चमकदार होती है। ऐसे में केले को मैश कर फेस पर अप्लाई करें।
Source:freepik
मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन पर ग्लो आएगी।
Source:freepik
नींबू और शहद को मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। स्किन फ्लॉलेस दिखेगी।
Source:pexels
स्किन को स्मूथ और क्लीन बनाने के लिए पपीते में शहद मिलाकर लगाएं। इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें फिर पानी से धो लें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें