Apr 18, 2024

फलों के छिलकों से पाएं बेदाग और चमकदार त्वचा, जीरो वेस्ट के साथ

Archana Keshri

वैसे तो स्किन की देखभाल में कई फलों को शामिल किया जाता है, लेकिन फलों के छिलके भी कम फायदेमंद नहीं होते हैं। आप इनका इस्तेमाल कर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। चलिए जानते हैं स्किन केयर में फलों के छिलकों का इस्तेमाल और इसके फायदे।

Source: pexels

अनार के छिलके

अनार के छिलकों को तवे पर भून लें और ठंडा होने पर पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। अनार के छिलके में एक्सफोलिएटिंग एजेंट होते हैं जो स्किन टोन को बैलेंस रखते हैं और झुर्रियों को भी काफी हद तक कम करते हैं।

Source: pexels

आम का छिलका

आम के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर बेसन जैसा पेस्ट तैयार कर चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर पानी से धो लें। आम के छिलके झुर्रियों, मुहांसों जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं और स्किन को चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं।

Source: pexels

पपीते के छिलके

पपीते के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें, इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं, चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और पानी से धो लें। पपीते के छिलके में मौजूद एंटी-एजिंग तत्व चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन्स और काले घेरे को खत्म करने में मददगार होते हैं।

Source: pexels

केले के छिलके

केले के छिलके एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं और आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स को भी दूर करने में मदद कर सकते हैं। अगर आप दमकती त्वचा चाहते हैं तो इसके छिलकों को चेहरे पर 5 मिनट तक रगड़ें। फिर आधे घंटे बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

Source: pexels

सेब के छिलके

सेब के छिलकों को एक गिलास पानी में उबालकर ठंडा कर लें। ठंडा होने के बाद आप इस पानी को टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे रूई की मदद से चेहरे पर मलें। इससे त्वचा में टाइटनिंग आने के साथ-साथ ताजगी भी मिलेगी।

Source: pexels

संतरे का छिलका

विटामिन सी से भरपूर संतरे के छिलकों को आप सुखाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी बल्कि त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे, मुंहासे और टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाएगी।

Source: pexels

तरबूज का छिलका

तरबूज के छिलकों को चेहरे पर रगड़ने से त्वचा में चमक आती है और कसाव आता है। दरअसल, तरबूज के छिलकों में लाइकोपीन, फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने और रिंकल्स और फाइन लाइंस को दूर करने में सहायक होते हैं।

Source: pexels

क्या आप भी गालों पर ब्लश की तरह लगाती हैं लिपस्टिक, जान लें इसके नुकसान