फलों के छिलकों से पाएं बेदाग और चमकदार त्वचा, जीरो वेस्ट के साथ

वैसे तो स्किन की देखभाल में कई फलों को शामिल किया जाता है, लेकिन फलों के छिलके भी कम फायदेमंद नहीं होते हैं। आप इनका इस्तेमाल कर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। चलिए जानते हैं स्किन केयर में फलों के छिलकों का इस्तेमाल और इसके फायदे।

अनार के छिलके

अनार के छिलकों को तवे पर भून लें और ठंडा होने पर पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। अनार के छिलके में एक्सफोलिएटिंग एजेंट होते हैं जो स्किन टोन को बैलेंस रखते हैं और झुर्रियों को भी काफी हद तक कम करते हैं।

आम का छिलका

आम के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर बेसन जैसा पेस्ट तैयार कर चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर पानी से धो लें। आम के छिलके झुर्रियों, मुहांसों जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं और स्किन को चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं।

पपीते के छिलके

पपीते के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें, इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं, चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और पानी से धो लें। पपीते के छिलके में मौजूद एंटी-एजिंग तत्व चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन्स और काले घेरे को खत्म करने में मददगार होते हैं।

केले के छिलके

केले के छिलके एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं और आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स को भी दूर करने में मदद कर सकते हैं। अगर आप दमकती त्वचा चाहते हैं तो इसके छिलकों को चेहरे पर 5 मिनट तक रगड़ें। फिर आधे घंटे बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

सेब के छिलके

सेब के छिलकों को एक गिलास पानी में उबालकर ठंडा कर लें। ठंडा होने के बाद आप इस पानी को टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे रूई की मदद से चेहरे पर मलें। इससे त्वचा में टाइटनिंग आने के साथ-साथ ताजगी भी मिलेगी।

संतरे का छिलका

विटामिन सी से भरपूर संतरे के छिलकों को आप सुखाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी बल्कि त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे, मुंहासे और टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाएगी।

तरबूज का छिलका

तरबूज के छिलकों को चेहरे पर रगड़ने से त्वचा में चमक आती है और कसाव आता है। दरअसल, तरबूज के छिलकों में लाइकोपीन, फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने और रिंकल्स और फाइन लाइंस को दूर करने में सहायक होते हैं।