घने और लंबे बालों के लिए फॉलों करें ये बेडटाइम हेयर केयर रुटीन

Source: Pexel

Source: Pexel

सुंदर और खूबसूरत

बेडटाइम हेयर केयर रूटीन फॉलो कर आप अपने बालों को सुंदर और खूबसूरत बना सकती हैं। यहां जाने कैसे -

Source: Pexel

तेल लगाएं

रात में गर्म नारियल तेल या फिर जैतूल के तेल को अपने बालों में लगाने से ये मुलायम रहेंगे। तेल लगाने से बालों को मजबूत करने के साथ उनमें चमक भी बढ़ाएगा।

Source: Pexel

शैंपू करें

अगर बाल गंदे हैं तो उन्हें रात में ही धो लें और कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें। सुबह तुरंत बाल धोने के बाद हेयरस्टाइल बनाने से बाल ना सिर्फ ड्राई हो जाते हैं बल्कि खराब भी होने लगते हैं।

Source: Pexel

बालों को ना रखें गीला

रात में शैंपू करने का मतलब ये नहीं कि आप गीले बालों के साथ ही सो जाएं। अगर आप अपने बालों से प्यार करती हैं तो इस तरह की गलती करने से बचें।

Source: Pexel

ढीली-ढाली चोटी

रात में सोते समय ढीली-ढाली चोटी बना लें। अगर आप टाइट चोटी बनाती हैं तो इससे बालों में तनाव पैदा हो सकता है, जो स्कैल्प को अपने नैचुरल ऑयल को फैलाने से रोकेगा।

Source: Pexel

सिल्क कपड़ा है बेस्ट

सोते वक्त सिल्क कपड़े के तकिया का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे आपके बाल ना सिर्फ सुरक्षित रहेंगे बल्कि ये आपके लिए आरामदायक भी होगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें