Source: freepik

स्किन टाइट करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Source: storyblocks

अंडा और शहद

अंडा और शहद को फेस पर लगाने से स्किन को टाइट बनाया जा सकता है। इसके लिए अंडे के सफेद भाग में शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं।

Source: storyblocks

शहद

शहद स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे सीधे चेहेर पर लगाने से स्किन टाइट होती है।

Source: storyblocks

खीरे का रस

खीरा जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। खीरे के रस को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें।

Source: storyblocks

कॉफी स्क्रब

कॉफी पाउडर में नारियल तेल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन टाइट होगी। 

Source: freepik

एलोवेरा 

एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे चेहेर पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

Source: freepik

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल से चेहेर पर मसाज करें और फिर इसे धो लें। ऐसा करने से स्किन टाइट होगी।

Source: freepik

नारियल तेल

नारियल तेल को रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें