चेहेरे के काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Image: freepik
पपीतापपीता स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है। इसे मैश करें और चेहरे पर लगाएं।
Image: freepik
हल्दी हल्दी स्किन के लिए रामबाण साबित होता है। काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी को शहद के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: storyblocks
बादाम का तेलइस तेल से मसाज करने से चेहरे के काले धब्बों को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल जरूर करें।
Image: freepik
टमाटर टमाटर का पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें।
Image: storyblocks
मसूर दाल मसूर दाल को रातभर पानी में भिगोकर छोड़े और सुबह इसका पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: freepik
केसर केसर डार्क स्पॉट की समस्या को दूर करने में कारगर साबित होता है। इसे दूध या हल्दी के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: storyblocks
ग्रीन टीकाले धब्बों से छुटकारा दिलाने में ग्रीन टी बहुत कारगर है। इसे डार्क स्पॉट वाली जगहों पर लगाएं।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik