इंस्टेंट निखार पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Image: freepik

एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन को शाइनी बनाया जा सकता है।

Image: freepik

ऑयली स्किन और पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ओट्स का इस्तेमाल करें। 

Image: storyblocks

शाइनी स्किन पाने के लिए पपीते के स्लाइश को चेहरे पर रगड़े और फिर इसे 10-15 मिनट बाद धो लें।

Image: storyblocks

इंस्टेंट निखार पाने के लिए डोसे के बैटर को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद इसे धो लें।

Video: storyblocks

दालचीनी पाउडर में शहद और हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर इंस्टेंट निखार आता है।

Image: freepik

संतरे के छिलके के पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें। स्किन शाइन कर उठेगी।

Image: storyblocks

टमाटर स्किन पर नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। ऐसे में टमाटर के स्लाइस को स्किन पर रगड़ें।

Image: storyblocks

स्किन को ग्लोइंग बनाने में केसर भी बहुत कारगर है। इसे पानी में भीगोकर छोड़ें और फिर इसे पानी को दूध और हल्दी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik